फोटो-12- मनोहर को सम्मानित करते शिक्षक व अन्य.
संझौली़
अंचल क्षेत्र के महादेव साह माध्यमिक उच्च विद्यालय उदयपुर से जिला एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मनोहर कुमार को सम्मानित किया गया. मनोहर को यह सम्मान विद्यालय प्रभारी सीमा सिंह, वसीम खान सहित अन्य शिक्षकों ने दिया़ शिक्षकों ने बताया कि मनोहर जिला एथलेटिक्स के शॉर्ट पुट गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मनोहर को जिलास्तर पर भी सम्मानित किया गया था. मनोहर के गार्जियन डॉ उपाध्याय विनय कुमार को भी विद्यालय शिक्षकों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. शिक्षक सीमा सिंह ने बताया कि मनोहर की यह सफलता विद्यालय ही नहीं बल्कि, पूरे प्रखंड के लिए गर्व की बात है. उम्मीद है राज्यस्तर पर भी नाम रोशन करेगा. इसमें आगे करने की चाहत भी है. बीइओ अफरोज आलम ने बताया कि संझौली के छात्र, छात्राएं पढ़ाई के साथ खेलकूद में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रहें है. कैथी विद्यालय के छात्राओं ने कबड्डी में राज्य में परचम लहराया था. इसके पूर्व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय संझौली के छात्राओं ने राज्यस्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

