24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : सावन में हर रविवार व सोमवार को गुप्ताधाम नहीं जायेंगे चारपहिया वाहन

सावन मास शुरू होते हुए गुप्ताधाम में मेला शुरू हो गया है. इसके बाद से पवित्र गुफा में जलाभिषेक करने के लिए अभी से ही विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो गया है.

सासाराम सदर/चेनारी. सावन मास शुरू होते हुए गुप्ताधाम में मेला शुरू हो गया है. इसके बाद से पवित्र गुफा में जलाभिषेक करने के लिए अभी से ही विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो गया है. मेला में दौरान अधिकतर श्रद्धालु सोमवार को जलाभिषेक करना चाहते हैं. इसको लेकर श्रद्धालु रविवार से ही करमचट डैम, पनारी व ताराचंडी पहाड़ी के रास्ते गुप्ताधाम पहाड़ की चढ़ाई शुरू कर देते हैं. हर वर्ष प्रति सोमवार को विभिन्न राज्यों से आये करीब एक से डेढ़ लाख कांवरिया गुफा में जलाभिषेक करते हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार व डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर मेला के दौरान हर रविवार व सोमवार को चारपहिया व कामर्शियल वाहनों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, मेला के दौरान दोपहिया वाहनों से श्रद्धालु गुप्ताधाम जा सकते हैं. मेले के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के श्रद्धालुओं को एक साथ पहुंचने से धाम में अधिक भीड़ हो जाती है. इसको लेकर एकाएक अत्याधिक भीड़ जुटने से दुर्घटना की आशंका रहती है. ऐसे में आशंकित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है. इस दिन चारपहिया वाहन रहेगा प्रतिबंधित जिला प्रशासन व वन विभाग ने मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रतिबंधित समय की तिथि की घोषणा की गयी. विभाग ने इसके लिए चारपहिया वाहन को प्रतिबंध के लिए 13, 14 जुलाई, 20, 21 जुलाई, 27, 28 जुलाई 3 अगस्त और 4 अगस्त की तिथि घोषित की गयी है. इन तारीखों को गुप्ताधाम जाने के लिए सिर्फ दोपहिया वाहन की ही इजाजत होगी. बाइक पर तीन सवारी, तो लगेगा पांच सौ जुर्माना श्रावणी मेला के दौरान प्रशासन ने गुप्ताधाम जाने के लिए भले ही दोपहिया वाहनों की इजाजत दे दिया हो. लेकिन, कही एक बाइक पर तीन सवारी दिखे तो उनकी खैर नहीं है. ऐसे वाहनों पर प्रशासन ने पांच सौ रुपये का चालान काटने का निर्देश जारी किया है. मालूम हो कि मेले के दौरान कई लोग पूरी रात रुपये कमाने के लिए श्रद्धालुओं को धाम तक पहुंचाते व वहां से लाते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी श्रावण मास को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए भीड़ भाड़ वाले दिनों को बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. मेले के दौरान पनारी, करमचट डैम समेत धाम तक सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया है. अभय सिंह, रेंजर चेनारी वन क्षेत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel