18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बिहार के गरीब व कमजोर लोगों के वोटों की चोरी नहीं होने देंगे : राहुल

महागठबंधन के नेताओं ने बिहार में सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा से संविधान बचाने की लड़ाई शुरू कर दी है, जिसका गवाह रोहतास का सुअरा हवाई अड्डा मैदान बना.

सासाराम नगर. महागठबंधन के नेताओं ने बिहार में सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा से संविधान बचाने की लड़ाई शुरू कर दी है, जिसका गवाह रोहतास का सुअरा हवाई अड्डा मैदान बना. रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में इस यात्रा की शुरुआत हुई. यह यात्रा बिहार के 16 जिलों से होकर गुजरेगी और समापन पटना के गांधी मैदान में होगा. अपने नेता को सुनने के लिए सुअरा हवाई अड्डे में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसे बारी-बारी से महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित किया. राहुल गांधी ने करीब आठ मिनट भाषण दिया. इसमें वह भाजपा और आरएसएस पर हमलावर रहे. साथ ही उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर भी निशाना साधा. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हमारे गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन, चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की, जबकि सभी एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को जीतने का दावा किया जा रहा था. चुनाव के बाद जब हमलोगों ने पता किया, तो देखा एक करोड़ मतदाताओं का नाम इलेक्शन कमीशन ने जादू से जोड़ दिया था. हमने इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन से की, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव के दौरान भी यही स्थिति हुई, तो हमने अपने नेताओं से इसकी जांच कराने को कहा. जांच में पता चला कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वोट चोरी हो गये. मैंने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो मुझसे इलेक्शन कमीशन ने एफिडेविट मांगा. लेकिन, बीजेपी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो उनसे इलेक्शन कमीशन ने एफीडेविट नहीं मांगा. एसआइआर के नाम पर बिहार चुनाव में वोट चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, हम ऐसा नहीं करने देंगे. बिहार के गरीबों व कमजोर लोगों के पास केवल वोट है, जिसे हम चोरी करने नहीं देंगे. साथ ही हमलोग पूरे देश में जाति गणना कराने के लिए सरकार पर दबाव देंगे. इसके अलावा आरक्षण का 50 प्रतिशत की दीवार भी तोड़ेंगे. मंच पर मौजूद लालू प्रसाद ने अपने चिरपरिचित अंदाज में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को उखाड़िएं और चोरों को भगाईए. आपलोग मिलकर राहुल गांधी और तेजस्वी की मदद कीजिए, जिससे बिहार में बदलाव आये. मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वीआइपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, बिहार के प्रदेश सचिव प्रभारी सह मध्य प्रदेश के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सहित कई महागठबंधन के नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel