22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बालू लदे ट्रकों से अकोढ़ीगोला में महाजाम

Sasaram News : घंटों जाम में फंसे रहने से छोटे वाहनों पर सवार लोग परेशान

डेहरी/अकोढ़ीगोला. अकोढ़ीगोला प्रखंड मुख्यालय के लोगों को जाम की समस्या से कब राहत मिलेगी, यह बताने वाला कोई नहीं है. जाम से त्राहिमाम लोग लोग वरीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि एक घर से निकलकर नहर पुल को पार कर दूसरे घर में पैदल जाने के लिए जहां पहले कुछ मिनट का समय लगता था, अब आधा घंटा से भी अधिक समय लग रहा है. महाजाम के कारण दुर्घटना को लेकर लोग डरे-सहमे रहते हैं. शाम हो या सुबह, बालू वाले ट्रकों से सड़कें ऐसी पट जाती हैं कि उस रास्ते पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. विदित हो कि अकोढ़ीगोला प्रखंड मुख्यालय में अकोढी गांव होते आयरकोठा को जाने वाली मुख्य सड़क अभी बालू घाटों से बालू लेकर आने जाने वाले ट्रकों के लिए प्रमुख पथ रह गया है. ऐसे में उक्त रास्ते से जाने के लिए अमरा तालाब-अकोढ़ीगोला सड़क, डेहरी-अकोढ़ीगोला सड़क के रास्ते से हजारों ट्रकों का इन दिनों आना-जाना हो रहा है. ऐसे में दोनों तरफ से जब बालू लदे ट्रक अकोढ़ीगोला- आयरकोठा रोड के मुख्य मुहाने पर अकोढ़ीगोला में पहुंचते हैं, तो वहां जाम लग जाता है. उक्त तीनों रास्तों में कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. इस कारण अकोढ़ीगोला व बराढ़ीगोला में लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बुरी स्थिति नहर के दोनों तरफ बसे बराढ़ीगोला और अकोढ़ीगोला के लोगों की हो गयी है, जिन्हें कुछ सेकंड की दूरी तय करने में आधा घंटा से अधिक का समय लग जा रहा है. इन कारणों से लगता है जाम फोरलेन से डेहरी पहुंचने के बाद पहले पाली रेलवे ओवरब्रिज होकर बालू घाटों पर बालू लादने के लिए ट्रकों की आवाजाही होती थी. पाली रेलवे ओवरब्रिज में आयी खराबी के बाद उसे पूर्ण रूपेण बंद कर दिया गया. इस कारण वीर कुंवर सिंह चौक से आंबेडकर चौक, कैनाल रोड, चुना भट्टा मोड, रतु बिगहा चौक, मौनिया बिगहा चौक से मुड़ कर छाई रोड होते डेहरी पटना रोड में बालू वाले ट्रकों की आवाजाही होने लगी. एक दूसरा रास्ता अमरा तालाब-आयरकोठा रोड, जो अकोढ़ीगोला नहर पुल से होकर गुजराती है, जिससे भी बालू वाले ट्रकों का आवाजाही होती है. अब डालमियानगर आवासीय कॉलोनी के रास्ते को काटकर उस रास्ते बालू वाले ट्रकों की आवाजाही पर पूर्ण रूपेण रोक लगा दी गयी है. इसलिए डेहरी तरफ से बालू घाटों पर जाने वाले ट्रकों का आवागमन भी पूरी तरह अकोढ़ीगोला के रास्ते ही होने लगा है. पहले जहां अमरा तालाब-अकोढी गोला पथ से आने वाले ट्रकों का ही दबाव प्रखंड मुख्यालय पर रहता था. अब दोनों तरफ से बड़े-बड़े बालू वाले ट्रकों की आवाजाही होने के कारण वहां महाजाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जाम से निजात के लिए लोगों के सुझाव जानकार बताते है कि इस महाजाम से निजात दिलाने के लिए सबसे अच्छा होता कि पाली रेलवे ओवरब्रिज को यथाशीघ्र चालू कर दिया जाता. जब तक उक्त रेलवे ओवरब्रिज चालू नहीं हो रहा है, तब तक प्रशासन द्वारा डेहरी रोड़ में डालमियानगर, अमरा तालाब रोड में जोरावरपुरा या जहां संभव हो वहां से सीमित संख्या में ट्रकों को अकोढ़ीगोला के लिए अगर छोड़ा जाय, तो एक बारगी अधिक संख्या में ट्रक अकोढ़ीगोल नहीं पहुंचेंगे. इससे महाजाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है. यही नहीं अगर बालू लाद कर लौटने वाले ट्रकों को भी आयर कोठा से सीमित संख्या में प्रशासन द्वारा छोड़ा जाता है, तो भी जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है. कहते हैं लोग :– 01. बालू लदे ट्रकों के कारण अकोढ़ीगोला नहर के दोनों तरफ लगने वाले जाम से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि यहां लगने वाले महाजन की समस्या से लोगों को निजात दिलाये. – डॉ जगन्नाथ सिंह, अकोढ़ीगोला 02 सुबह में अकोढ़ीगोला नहर पुल के दोनों तरफ बालू वाले बड़े-बड़े ट्रकों के कारण सड़क जाम होने से स्कूल जाने वाले बच्चों के स्कूल बस जाम में घंटों फंसे रहते हैं. इस कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी विलंब हो जाता है. इस पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. – रमेश कुमार राम, बराढी 03. अकोढ़ीगोला में लगने वाले महाजाम से केवल अकोढ़ीगोला के निवासी ही नहीं, इस रास्ते से गुजरने वाले सभी लोग परेशान हैं. इस कारण यहां के व्यवसाय के साथ-साथ कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है. इस रास्ते खेती के लिए जाने वाले ट्रैक्टरों का आना-जाना भी बाधित हो रहा है. – जगदीप पांडेय, बराढ़ी 04 अकोढ़ीगोला के व्यवसाइयों के लिए शाम व सुबह का समय सड़क जाम की बली चढ़ जा रहा है. सड़क जाम के कारण कोई खरीदार अब बाजार में आना पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में व्यवसायी आखिर करें, तो क्या करें समझ में नहीं आ रहा है. – प्रमोद कुमार सिंह, बराढी गोला 05 समय रहते अगर सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं दिलायी गयी, तो लोगों का आक्रोश आंदोलन के रूप में परिवर्तित हो जायेगा. ऐसे में प्रशासन को आक्रोशित लोगों को संभालना काफी कठिन कार्य हो जायेगा. प्रशासन को इसका तुरंतु कोई हल निकालना चाहिए. – प्रमोद पांडेय, अकोढ़ीगोला 06 जाम की समस्या से आमजन के साथ-साथ मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार जाम में एंबुलेंस के फंस जाने से उस पर सवार रोगी व उनके परिजनों की चिंता काफी बढ़ जाती है. ऐसे में जाम की समस्या का निजात ढूंढना अब अतिआवश्यक हो गया है. – गुमान सिंह, करकटपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel