27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्ष फायरिंग में दो किशोरों को लगी गोली, घायल

Sasaram news. नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ले में रविवार की रात एक से डेढ़ बजे के बीच शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दो किशोरों के हाथ में गोली लग गयी. इससे दोनों घायल हो गये.

घायलों का निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज फोटो-16-निजी क्लिनिक में इलाजरत घायल किशोर. प्रतिनिधि, डेहरी नगर नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ले में रविवार की रात एक से डेढ़ बजे के बीच शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दो किशोरों के हाथ में गोली लग गयी. इससे दोनों घायल हो गये. एक किशोर के हाथ से छूती हुई गोली निकल गयी, जबकि दूसरे के हाथ में लगी गोली को ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों घायलों को इलाज के लिए तारबंगला स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बारह पत्थर निवासी मनीष की बहन की बारात औरंगाबाद जिले के जम्होर से आयी थी. शादी के दौरान लोग तेज साउंड पर डांस कर रहे थे. इस बीच, हर्ष फायरिंग के दौरान डांस देख रहे उक्त दो किशोरों को गोली लग गयी. इनमें बारह पत्थर निवासी जोगींद्र सिंह के 14 वर्षीय पुत्र धर्मराज कुमार के बायें हाथ से छूती हुई गोली बाहर निकल गयी. वहीं, वेटर का काम कर रहे पहलेजा निवासी जितेंद्र सेठ के लगभग 15 वर्षीय पुत्र शुभम के बायें हाथ में गोली लग गयी. ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने उसकी गोली निकाली. दोनों घायल किशोरों का इलाज पुलिस की देखरेख में चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel