अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के ऊंचेला गांव के पास ऑटो पलटने से महिला समेत अन्य दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार को दोपहर दारानगर से रोहतास की ओर आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें बैठी तुंबा की सुरभि कुमारी, नावाडीह निवासी प्रमिला देवी बुरी तरह से घायल हो गयी. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत पीएचसी पर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. ऑटो चालक ने बताया कि सामने से गाड़ी ने चकमा दे दिया, जिससे अनियंत्रित हो सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया. इसमें बैठी महिला घायल हो गयी. वहीं, कुछ घायलों को परिजन बाहर के निजी अस्पतालों में ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

