20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामाशीष हत्याकांड के दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

चेनारी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को मुख्य बाजार के चेनारी-कुदरा रोड स्थित व्यापार मंडल के पास मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया

चेनारी. चेनारी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को मुख्य बाजार के चेनारी-कुदरा रोड स्थित व्यापार मंडल के पास मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि उगहनी पंचायत अंतर्गत अैरैया गांव निवासी गंभीरा सिंह खरवार के 55 वर्षीय बेटा रामाशीष खरवार की कैमूर पहाड़ी के ऊपर बसा मंडपा के पास अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. उसका शव चेनारी पुलिस ने 10 अगस्त को बरामद किया था. इसके बाद परिजनों ने गांव के ही लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद आरापित फरार चल रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी. मंगलवार को आरोपितों को चेनारी बाजार में होने की सूचना मिली, जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम को भेजा गया. टीम ने चेनारी कुदरा-रोड स्थित व्यापार मंडल के पास से औरैया गांव के ही बिकाउ यादव के 48 वर्षीय बेटा निर्मल यादव और लालमोहन यादव के 50 वर्षीय बेटा छतरी यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक के पुत्र गुरुचरण ने बताया कि सात अगस्त को उसके पिता मंडपा जाने वाले रास्ते में निकले थे, जो वापस घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गयी. इसी बीच मवेशी चराने गये लोगों ने 10 अगस्त को पहाड़ी पर शव पड़ा देख सूचना दी थी. इस मामले में एक सप्ताह पूर्व गांव के ही डॉक्टर यादव का 35 वर्षीय बेटा विरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है. ………कैमूर पहाड़ी के औरैया गांव के पास कुल्हाड़ी से काटकर हुई थी अधेड़ की हत्या

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel