सासाराम ग्रामीण.
आजाद युवा क्लब सह समर्पण सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को कारगिल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर आजाद युवा क्लब के अध्यक्ष अतेन्द्र सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारत माता के वीर सपूत जिन जवानों के कारण विजय प्राप्त हुई. उनको याद करते हुए हम सभी प्रतिवर्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इसके साथ कारगिल शहीद अमर रहें, वीर शहीद अमर रहें, भारत माता की जय व भारतीय सेना जिंदाबाद का नारा लगाया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, संकेत कुमार सिन्हा, उमेश कुमार, जन सुराज के जिलाध्यक्ष हीरालाल सिंह, सासाराम विधानसभा के नेता अरमान खान, नगर निगम सासाराम के कर्मी हरिओम आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

