बास्केटबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स में 12-14 वर्ष के बच्चों का होगा चयन
सासाराम ऑफिस.फजलगंज स्थित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है. खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निर्देशन में यह चयन प्रक्रिया बास्केटबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स और पारा एथलेटिक्स विधाओं में होगी. इसमें 12 से 14 वर्ष की उम्र के बालक और बालिकाएं भाग ले सकते हैं. जन्मतिथि 01 जनवरी 2011 से 01 जनवरी 2013 के बीच होनी चाहिए. ट्रायल बालक व बालिका दोनों वर्गों के लिए होगा. बास्केटबॉल का ट्रायल 28 और 29 जून को, फुटबॉल का 3 जुलाई को और एथलेटिक्स व पारा एथलेटिक्स का ट्रायल 26 और 27 जून को न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा.चयनित खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
प्राधिकरण से जारी पत्र के अनुसार चयनित खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा, सरकारी स्कूल में नामांकन, पठन-पाठन, दो नाश्ता व दो समय का भोजन, खेल पोशाक व उपकरण, चिकित्सकीय सुविधा, तथा विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिया जाएगा. हर तीन महीने पर प्रदर्शन मूल्यांकन भी होगा. असंतोषजनक प्रदर्शन पर निष्कासन संभव है.यह दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र और स्कूल टीसी साथ लाना अनिवार्य है. टीसी आवश्यक है क्योंकि चयनित खिलाड़ियों को छात्रावास में रहना होगा.भत्ता नहीं मिलेगा, दस्तावेज जांच के बाद नामांकन
खिलाड़ियों को किसी प्रकार का यात्रा या भोजन भत्ता नहीं मिलेगा. चयन के बाद सभी प्रमाण-पत्रों की जांच होगी, तभी नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा. इच्छुक प्रतिभागियों को तय तिथि पर स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए संबंधित खेल विशेषज्ञों से संपर्क किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है