15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : पांच सौ घरों का ट्रांसफाॅर्मर ताले में बंद, छाया अंधेरा

शहर के करपुरवा मुहल्ले में पांच सौ घरों का ट्रांसफाॅर्मर ताले में बंद हो गया है. इसके कारण बुधवार से बिजली गुल हो गयी है

सासाराम ग्रामीण. शहर के करपुरवा मुहल्ले में पांच सौ घरों का ट्रांसफाॅर्मर ताले में बंद हो गया है. इसके कारण बुधवार से बिजली गुल हो गयी है. इससे उक्त मुहल्ले में अंधेरा छाया हुआ है. उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सबब बना हुआ है. मामला था कि उक्त मुहल्ले में बिजली का भार एक ट्रांसफाॅर्मर पर है. वह ट्रांसफाॅर्मर एक निजी कैंपस में लगा हुआ है. ट्रॉसफाॅर्मर बुधवार को खराब हो गया. इससे पूरा मुहल्ले में अंधेरा छा गया. मुहल्लेवासियों की शिकायत पर विभाग ने नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की पहल की. गुरुवार की दोपहर विभाग के कर्मी नया ट्रांसफाॅर्मर लेकर उस स्थल पर पहुंचे. लेकिन, उक्त जमीन का मालिक ने ट्रांसफाॅर्मर लगाने से मना कर दिया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक पिकअप पर ही ट्रांसफाॅर्मर रखा रह गया. इसके साथ उस कैंपस में ताला लगा दिया. कैंपस मालिक सूर्यवंश महतो ने बताया कि जिस जमीन में ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है, वह पूरी की पूरी जमीन निजी है और वह मेरे घर के कैंपस में है. इससे हमेशा चिंगारी निकलते रहता है. इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके लिए कई बार बिजली विभाग को पत्र दिया गया. लेकिन, विभाग ने इस पर पहल नहीं की है. ऐसा प्रावधान नहीं है कि किसी के निजी कैंपस में ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा. यदि इस परिसर में करेंट से कोई हादसा हो जाये या अगलगी की घटना हो जाये, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस जगह से विभाग को ट्रांसफाॅर्मर हटाना चाहिए. इस परिसर में 50 वर्षों लगा है ट्रांसफाॅर्मर करपुरवा निवासी अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, मंगल कुमार, अरविंद कुमार, धनजी कुमार, प्रभु सिंह, चंद्रशेखर कुमार व राजेश कुमार ने बताया कि इस परिसर में करीब 50 वर्षों से ट्रांसफाॅर्मर लगा है. लेकिन, गत बुधवार को ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया है. जब नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए विभाग आया, तो उक्त जमीन के मालिक कैंपस के गेट में ताला जड़ दिये. इसके कारण मुहल्ले में पीने की पानी तक का समस्या उत्पन्न हो गयी. उनलोगों ने कहा कि जमीन मालिक का कहना है कि मेरी निजी जमीन में अब ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगेगा. किसी तरह विभाग को लाइन चालू करना चाहिए. जमीन मालिक करें पूरी प्रक्रिया, होगी पहल इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता (ग्रामीण) उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिनके कैंपस में पूर्व से ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ है. कैंपस से हटाने के लिए आवेदन उनके द्वारा दिया गया था. लेकिन, किसी भी निजी भूमि से ट्रांसफाॅर्मर हटाने का प्रावधान है कि पहले उस जगह से हटाने के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाता है. इस प्राक्कलन राशि के अनुपात 15 फीसदी रकम आवेदक को जमा करना होता है. लेकिन, इनके द्वारा आवेदन दिया गया. उस राशि को उनके द्वारा जमा नहीं किया गया है. इसके कारण उस कैंपस में लगे ट्रांसफाॅर्मर को नहीं हटाया जा सका है. फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक करपुरवा में ट्रॉस्फाॅर्मर नहीं बदला जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel