9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियमितता के आरोप में राजस्व कर्मचारी का हुआ तबादला

रोहतास अंचल कार्यालय में पिछले एक वर्षों से दाखिल खारिज, परिमार्जन या जमीन से संबंधित अन्य चीजों में खुलेआम पैसों का लेन देन तथा लोगों को परेशान करने का आरोप प्रत्यारोप राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार पर लगता आ रहा था

अकबरपुर. रोहतास अंचल कार्यालय में पिछले एक वर्षों से दाखिल खारिज, परिमार्जन या जमीन से संबंधित अन्य चीजों में खुलेआम पैसों का लेन देन तथा लोगों को परेशान करने का आरोप प्रत्यारोप राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार पर लगता आ रहा था, जिसे जिलाधिकारी ने तबादला कर विराम लगा दिया है. अंचल अधिकारी सुशी कुमारी ने बताया कि आंचल से जिलाधिकारी के पास दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत पहुंचने के पश्चात जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी द्वारा जो अनियमितता बरती जा रही थी, उसे देखते हुए उसे यहां से तबादला कर दिनारा अंचल कार्यालय में कर दिया गया है. अंचलाधिकारी ने कहा आज विपिन कुमार को विरमित कर दिया गया है. आगे कहा पहले से अंचल में राजस्व कर्मचारी चार थे, जिसमें एक का तबादला हो जाने से अब तीन कर्मचारी ही बचे हैं. विपिन के जिम्मा में तीन मौजा अकबरपुर, ऊंचैला एवं बकनौरा का राजस्व था. क्या कहते हैं पीड़ित लोग — मेरा घर बकनौरा है और मुझे काफी जमीन के कार्य को लेकर परेशान किया, बगैर पैसा लिए कोई काम करने के लिए तैयार नहीं थे और पैसा भी मनमानी मांगा जाता था. ऐसे व्यक्ति का तबादला हुआ, इससे मुझे बहुत खुशी है. मैं चाहूंगी कि कोई ईमानदार राजस्व कर्मचारी आये. फूलहरी देवी, बकनौरा, –बकनौरा पंचायत के सुंदरगंज में मेरा घर है और मैं पुराना राशिद से नया रसीद कटवाने के लिए सालों से चक्कर लगाता रह गया. पैसा भी हमसे मनमाना लिया गया. मगर आज तक मेरा काम नहीं हुआ. वह अपने अधिकारी का भी नहीं सुनते थे. बहुत खुशी का बात है कि इसे हटाने का कार्य जिलाधिकारी द्वारा किया गया. –मुझे अपनी जमीन का खाता नंबर और प्लॉट नंबर दुरुस्त करने के लिए परिमार्जन किया था, मगर राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार द्वारा पंद्रह हजार डिमांड किया गया. मैं उसे बताया कि मैं समाजसेवी हूं, फिर भी वह किसी का नहीं सुना. जिलाधिकारी का मैं शुक्रिया अदा करता हूं. राजेंद्र पांडे, पटखौलिया रोहतास #क्या कहते हैं मुखिया काफी दिनों से लोग परेशान थे. मेरे पंचायत की फुलमतिया कुंवर आमडी, अशोक उरांव कोरियारी, शिवकुमार यादव मां, राजेंद्र यादव बकनौरा आदि लोगों ने राजस्व कर्मचारी की शिकायत लेकर मेरे पास आये थे कि काफी मनमाना ढंग से पैसा वसूला जा रहा है. इसी तरह अन्य कर्मचारियों पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है. जिलाधिकारी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया. नागेंद्र यादव, मुखिया, रोहतास गढ़ पंचायत # कहते हैं पीड़ित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel