संझौली.
प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ को विधानसभा चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में एएलएमटी मास्टर ट्रेनर विश्व दीपक मिश्र ने दिया. प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को फार्म 6, 7 व 8 भरने की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है. साथ ही त्रुटि रहित निर्वाचक मतदाता सूची पर विशेष नजर रखना, मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, लिंगानुपात में समानता लाने व त्रुटि पर ध्यान देने सहित महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है