सासाराम ग्रामीण. जिले में मंगलवार को विभिन्न जगह पर हुई सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, चार लोग जख्मी हो गये. काराकाट थाना क्षेत्र की दो जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, कोचस में एक जगह की सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हो गये.
काराकाट प्रतिनिधि के अनुसार, बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर बाइक से धक्का लगने के कारण एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इटवां गांव निवासी 55 वर्षीय गुप्तेश्वर साह के रूप में की गयी. मृतक के पुत्र कमेंद्र साह ने अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों ने बताया कि गुप्तेश्वर साह इटवां गांव के समीप शौच के लिए जा रहे थे. तभी अनियंत्रित बाइक सवार ने एनएच-120 पर धक्का मार दिया. धक्का लगने से पिता जख्मी हो गये. बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया. जख्मी हालत में सीएचसी गोड़ारी में इलाज के लिए लाया गया. तब तक उनकी मौत हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष रवि भूषण कुमार ने बताया कि बाइक जब्त कर ली गयी है. डीटीओ कार्यालय सासाराम से बाइक का डिटेल निकालने के बाद मालिक की पहचान होने के बाद कार्रवाई की जायेगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत:
थाना क्षेत्र के काराकाट बाजार के समीप जोन्ही मोड़ पर बालू लदे टीसी ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक बिक्रमगंज के आरा रोड के सिलौटा गांव निवासी 19 वर्षीय अंकित कुमार, पिता देवेंद्र चौधरी का पुत्र बताया जाता है. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक काराकाट बाजार से वापस बाइक से घर लौट रहा था. तभी बालू लदे टीसी ट्रेलर ने जोन्ही मोड़ पर धक्का मार दिया. धक्का लगने से युवक बाइक के साथ गिर कर जख्मी हो गया. घटना की जानकारी गश्ती कर रही पुलिस को मिली, तो फौरन घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. तब तक टीसी ट्रेलर भाग निकला था. पुलिस गश्त में रहे एसआइ रमन कुमार सिंह जख्मी युवक को बिक्रमगंज इलाज के लिए फौरन लेकर पहुंचे, लेकिन ज्यादा जख्मी होने से युवक अंकित कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रवि भूषण कुमार ने बताया कि परिजनों ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
दो बाइकों टक्कर में बक्सर के व्यक्ति की मौत, चार घायल
कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ स्थित प्रखंड कार्यालय गेट के समीप मंगलवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि, बाइक सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सेन्दुआर गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गयी. वहीं, चिकित्सकों ने अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में बक्सर जिले के राजपुर थाना के अकबरपुर गांव निवासी अजीत कुमार सिंह की पत्नी प्रीतम देवी व उसका पांच वर्षीय बालक, बिक्रमगंज निवासी संतोष कुमार ठाकुर व उसकी पत्नी लीलावती देवी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पुत्री व उसके एक बच्चे को लेकर उसके ससुराल अकबरपुर जा रहे थे. जबकि, दूसरा बाइक सवार संतोष कुमार ठाकुर अपनी पत्नी को लेकर करगहर सीएचसी जा रहा था. इस दौरान प्रखंड कार्यालय गेट के समीप दोनों बाइक आपस में टकरा गयी. इससे बाइक पर सवार घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

