मां तुतला भवानी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
तिलौथू.
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को हवन-पूजन व भंडारे का कार्यक्रम किया. मां तुतला भवानी मंदिर में मां तुतला भवानी धाम विकास समिति रेडिया ने हवन-पूजन व महा भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में तुतला भवानी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. समिति के अध्यक्ष गुरचरण यादव ने बताया कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में माता रानी का पूजन करने के बाद हवन किया गया. इसके बाद नौ कुमारी कन्याओं का पूजन (कन्या पूजन) हुआ. कन्या पूजन के तत्पश्चात भंडारा का कार्यक्रम शुरू हुआ और अनवरत दिनभर भंडारा चलते रहा. मौके पर भारत यादव, श्रीभगवान सिंह, दीपक कुमार मौजूद थे. तिलौथू के उत्तरपट्टी स्थित बूढ़ी माई के मंदिर के प्रांगण में भी नवमी के दिन पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने विधिवत सामूहिक हवन किया और यहां भी महाप्रसाद वितरण दिनभर अनवरत चलते रहा. बूढ़ी माई कमेटी के अध्यक्ष शक्ति कुमार, सचिव श्याम भास्कर, सोनू यादव ,मंटू सोनी, श्रवण चौधरी, राकेश, राजू सोनी, अशोक, वीरेंद्र आदि लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

