राजपुर. राजस्व महाभियान के तहत भूमि सुधार व नामांतरण कार्य के लिए सभी पंचायत के गांव में रैयतों के घर पर्चा उपलब्ध कराने का कार्य शनिवार को राजस्व पदाधिकारी प्रणवेश राज के नेतृत्व शुरू हुआ. राजस्व पदाधिकारी ने बताया रैयतों के नाम से प्रिंट पर्चा की प्रति उनके घर जाकर विकास मित्र उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही सभी रैयत को बता रहे हैं कि आप अपने भूमि संबंधित मामलों के त्रुटियों अथवा नामांतरण के लिए इसे भरकर संबंधित कागजात के साथ तैयार कर लें. इस आवेदन पर्ची को सभी रैयत अपने पंचायत शिविर के दौरान जमाबंदी में सुधार के लिए जमा करेंगे. उन्होंने कहा कि रैयतों के म्यूटेशन, परिमार्जन की त्रुटि जमाबंदी, जमाबंदी में ऑन लाइन की गडबड़ियां, छुटा हुआ जमाबंदी, विरासत व बंटवारा का नामांतरण, संयुक्त संपत्तियों का मौखिक बंटवारा मामलों से जुड़े समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व महाअभियान भूमि सुधार विभाग ने निर्णय लिया है. मौके पर विकास मित्र प्रखंड समन्वयक विश्वकर्मा प्रसाद, नंदु राम, नीलम कुमारी, माया कुमारी, संतोषी कुमारी, राम प्रकाश राम, महेंद्र लाल मेहरा, रामसोशल राम मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

