सासाराम सदर. बालू घाटों की नीलामी के लिए जिले के लोग तैयार नहीं हो रहे हैं. इस बार भी बालू घाटों का टेंडर डालने की अंतिम तारीख तक जिले के एक भी व्यक्ति ने नीलामी के लिए टेंडर नहीं डाला. खान एवं भूतत्व विभाग ने सोन नदी के सात बालू घाट सोन ब्लॉक 01, 02, 04, 06, 10,12 एवं 15 की नीलामी के लिए निविदा के लिए 22 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके लिए निविदा दस्तावेज व बिक्री शुल्क 11 से 16 दिसंबर तक जमा करना था. इसके लिए आग्रिम राशि एवं ऑक्शन प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन भी जमा करने का प्रावधान था. और 20 दिसंबर को तकनीकी निविदा की मूल्यांकन कर चयनित निविदादताओं की सूची कंप्यूटर पर अपलोड करना था. लेकिन, आवेदन की अंतिम तिथि तक जिले के किसी बंदोबस्तधारियों ने नीलामी के लिए टेंडर नहीं डाला. इन बालू घाटों की लंबे समय से नीलामी नहीं होने के कारण सरकार को भारी राजस्व की छती हो रही है. पहले भी पांच बार निकली निविदा में नहीं हो सकी थी एक भी बालू घाटों की नीलामी वर्ष 2024-25 और 25-26 में बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए विभाग ने पांच बार निविदा निकाली थी. लेकिन, किसी निर्धारित एक भी तिथि को घाटों की बंदोबस्ती के लिए एक भी लोग नहीं पहुंच सके. ऐसे में पांचों बार निविदा शून्य रह गया. 22 दिसंबर को नीलामी की छठवी तिथि थी. इसके लिए किसी ने टेंडर नहीं डाला. इस स्थिति में उक्त निर्धारित तिथि को भी रद्द करना पड़ेगा. कहते हैं अधिकारी विभाग से मिले आदेश के आलोक में जिले के सात बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए निविदा निकाली गयी थी. इसके लिए 11 से 16 दिसंबर तक आवेदन लेने की तारीख घोषित की गयी है. लेकिन, किसी ने टेंडर के लिए आवेदन नहीं किया है. विभाग से प्राप्त आदेश के बाद नीलामी की अगली तिथि निर्धारित की जायेगी. रणधिर कुमार सिंह, जिला सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

