बैठक में बीडीओ, प्रमुख, मुखिया, जेइ व संवेदक आदि होंगे शामिलप्रखंड क्षेत्र में 134 नल जल योजना में से करीब 70 हैं खराब प्रतिनिधि, डेहरी नगरप्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना व चापाकल की मरम्मत की समीक्षा बैठक बीडीओ करेंगे. यह बैठक सप्ताह में दो बार सोमवार व शुक्रवार को की जायेगी. इस बैठक में बीडीओ के अलावा प्रमुख, मुखिया, पीएचइडी के जेइ व संवेदक आदि शामिल होंगे. बैठक में खराब पड़ी नल जल योजना व चापाकल की मरम्मत की समीक्षा की जायेगी, ताकि गांवों के लोगों को इस गर्मी में पानी को लेकर परेशानी न हो. साथ ही शुद्ध जल लोगों को मिल सके. अधिकारियों की मानें, तो प्रखंड में 134 नल जल योजनाओं के तहत बोरिंग व टावर आदि लगा हुआ है. लेकिन, किसी कारणवश करीब 70 नल योजना खराब हैं. हालांकि, पीएचइडी के जेइ के अनुसार, 30 वार्डों में नल जल योजना की मरम्मत कर ली गयी है.
प्रखंड क्षेत्र में 737 हैं चापाकल
डेहरी प्रखंड के पीएचइडी के जेइ आदित्य कुमार के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में लगभग 737 चापाकल हैं. इनमें लगभग 75 खराब हैं. 13 की मरम्मत की गयी है. अन्य खराब चापाकलों की मरम्मत का कार्य चल रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़ी नल जल योजना व चापाकलों की जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया गया, ताकि लोगों को पानी को लेकर परेशानी न हो.अजीत कुमार, बीडीओ, प्रखंड डेहरी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

