फोटो-1-
अकोढ़ीगोला.
डेहरी प्रखंड के मौडिहा गांव में स्थित जय अर्जक लकवा अस्पताल में बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर फूल-माला से सजाया गया और पूजा-पाठ व प्रार्थना आयोजित की गयी. पारसनाथ सिंह ने बुद्ध के मंत्रों पढ़ा और लोगो को आत्मसात करने को कहा. उन्होंने कहा कि गौतम सिद्धार्थ का जन्म इसी दिन हुआ था, जो बाद में भगवान बुद्ध बने. माना जाता है कि बोधगया में पीपल के पेड़ के नीच भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति हुई थी और यह भी माना जाता है, क्योंकि महापरिनिवारण इसी दिन हुआ था. उन्होंने भगवान बुद्ध के विचारों के बारे में लोगो को समझाया. मौके पर डॉ मनोज पंडित, डॉ प्रियंका, डॉ संतोष कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ कमलेश कुमार, रालोमा जिला प्रधान महासचिव प्रिंस कुमार, राजीव रंजन उर्फ गुड्डू, निखिल कुमार, सुष्मिता कुमारी, मधुमिता, हर्षिता कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है