भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में लिया गया निर्णय
प्रतिनिधि, राजपुर.
भाजपा राजपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक बाजार के डिहरी रोड स्थित राइस मिल प्रांगण में बुधवार को मंडल अध्यक्ष रंजीत राय उर्फ पप्पू राय के नेतृत्व में हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र अंतर्गत सभी गांवों के बूथों पर पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को राइस मिल संचालक प्रदीप कुमार के बेटा राजपुर मंडल मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार की ओर से अंग वस्त्र एवं फूल-माला प्रदान कर सम्मानित किया गया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि बैठक के दौरान सभी गांवों से जुटे कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर पार्टी को विजय दिलाने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को बताया गया कि अपने टोले, मुहल्ले एवं वार्ड में भाजपा की ओर से जनहित व देशहित में किये गये कार्यों को लोगों को बताएं और पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लेने के लिए समझाएं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सह नोखा विधानसभा प्रभारी विवेक सिंह ने कहा कि राजपुर मंडल टीम बहुत मजबूत स्थिति में है. मौके पर मंडल महामंत्री संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष अनिल राय, कोषाध्यक्ष छोटू पासवान, राजपुर पंचायत अध्यक्ष शनि वर्मा, सहदेव तिवारी, लक्ष्मण पाठक, सुशीला कुअंर, सुनैना देवी, विकास कुमार शर्मा, सुमन पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है