22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की टीम ने जनप्रतिनिधि को दी शिकस्त

चेनारी रामदुलारी गंगा इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रांगण में हुआ आयोजन

चेनारी.

चेनारी रामदुलारी गंगा इंटर स्तरीय विद्यालय की प्रांगण में पुलिस प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि के बीच बिहार पुलिस सप्ताह के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें 14–14 ओवर के इस मैच में जनप्रतिनिधि के कप्तान चेनारी नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच वार्ड पार्षद सदस्य परवेज अहमद के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने के लिए प्रशासन के टीम उतारी व निर्धारित 14 ओवर में पुलिस प्रशासन की टीम ने जनप्रतिनिधि टीम को को 98 रन की चुनौती दी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार 22 रन बनाये, जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर रहे दीपू कुमार 27 रन बनाये. वहीं, जवाब में उतरी जनप्रतिनिधियों की टीम मात्र 88 रन बनाकर धाराशायी हो गयी. मैच में अंपायर की भूमिका में आशिक जुल्फिकार रहे. जबकि कॉमेंट्रेटर की भूमिका वार्ड पार्षद सदस्य संतोष कुमार और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार रंजन ने निभायी. मैच में विजेता प्रशासनिक टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन ने कप दिया गया. वहीं, उपविजेता टीम को भी कप प्रदान किया गया. साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच दीपू कुमार बेस्ट फील्डर सुजीत कुमार बेस्ट बॉलर चांद और कैफ को दिया गया. पुलिस और जनप्रतिनिधि की मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय सम्मानिक नागरिकगण, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि, छात्र, छात्राएं सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. पुलिस जनप्रतिनिधि के बीच संबंध बेहतर बनाने के लिए विचार विनिमय किये. अन्य थानों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गीत ध्वनि यंत्र के माध्यम से प्रस्तुत की गयी. वार्ड पार्षद सदस्य परवेज अहमद ने बताया कि इस तरह के मैच होने से पुलिस और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमलोगों का मनोबल बढ़ता है. साथ ही अधिकारियों से एक-दूसरे के बारे में जानने-पहचानने का यह एक अच्छा समय है. हम इस तरह का आयोजन प्रत्येक माह में एक बार करने का प्रयास करेंगे. वहीं, वार्ड पार्षद ने कहा कि जल्द ही मीडिया और प्रशासन के बीच उक्त ग्राउंड में मैच खेला जायेगा, जो भव्य तरीके से होगा. नगर पंचायत चेनारी के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक भारती, नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी चंदन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन गुप्ता, अमित कुमार रंजन, लक्ष्मण चौधरी वार्ड पार्षद सुनील यादव, दयाशंकर चौधरी, महेश प्रसाद सहित आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें