प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2026 व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए सूचीबद्ध/पंजीकृत छात्रों के डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड अपलोड करने की अंतिम तिथि नौ अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि यह निर्णय बोर्ड ने छात्र हित में लिया है. क्योंकि कई स्कूल अभी तक अपने छात्रों के हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाये हैं. उन्होंने कहा कि समिति की ओर से जारी निर्देश के आलोक में सभी स्कूलों के प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्कूल के सूचीबद्ध/पंजीकृत छात्रों के डमी सूचीकरण कार्ड पर छात्र, माता-पिता/अभिभावक व स्वयं का हस्ताक्षर कराकर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि समिति ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी छात्र का हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड निर्धारित तिथि तक अपलोड नहीं किया गया, तो उसका मूल सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड जारी नहीं होगा. ऐसे छात्र इंटरमीडिएट और माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भर पायेंगे. परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने पर उनका एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया जायेगा और उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है