बिक्रमगंज इंटर उच्च विद्यालय के स्टेडियम मैदान में हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.
शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को बिक्रमगंज इंटर उच्च विद्यालय के स्टेडियम मैदान में किया गया. मुख्यमंत्री की खेलोन्मुखी योजना के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. खेल विभाग की थीम “खेलेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया” को साकार करते हुए छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया. चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिला से चयन के बाद प्रतिभागियों को राज्य, जोनल और अंततः राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा. समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का मंच है, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की दिशा में बड़ा प्रयास है. कार्यक्रम का मंच संचालन मो. युसूफ अफरीदी, जीतेंद्र कुमार सिंह और राम अवतार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. आयोजन की सफलता में कई शिक्षकों और खेल प्रशिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही. इस दो दिवसीय आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है, तो बस उन्हें मंच और मार्गदर्शन देने की.अंडर 14 आयु वर्ग से प्रथम स्थान के चयनित खिलाड़ियों में
60 मीटर दौड़ (बालक) – प्रियांशु रंजन60 मीटर दौड़ (बालिका) – अनु कुमारी600 मीटर दौड़ (बालक) – संदीप कुमार600 मीटर दौड़ (बालिका) – दृष्टि कुमारीलम्बी कूद (बालक) – ओमप्रकाश
लम्बी कूद (बालिका) – अनु कुमारीस्लो साइक्लिंग (बालक) – बृजराज कुमारस्लो साइक्लिंग (बालिका) – साक्षी कुमारीक्रिकेट बॉल थ्रो (बालक) – आकाश कुमार
क्रिकेट बॉल थ्रो (बालिका) – जिया कुमारीअंडर-16 आयु वर्ग से प्रथम स्थान के चयनित खिलाड़ियों में
100 मीटर दौड़ (बालक) – अनुराज कुमार
100 मीटर दौड़ (बालिका) – खुशी कुमारी800 मीटर दौड़ (बालक) – रौशन कुमार800 मीटर दौड़ (बालिका) – गुड़िया कुमारीलम्बी कूद (बालक) – आकाश कुमारलम्बी कूद (बालिका) – मुन्नी बानोस्लो साइक्लिंग (बालक) – चंदन कुमार
स्लो साइक्लिंग (बालिका) – आयुषी कुमारीक्रिकेट बॉल थ्रो (बालक) – तमीम इकबालक्रिकेट बॉल थ्रो (बालिका) – निराशा कुमारी
कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल में गोटपा उच्च विद्यालय का जलवा
दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का असली रोमांच अंत में आया जब एक साथ तीन फॉर्मेट कबड्डी, फुटबॉल और बॉलीबॉल के खेल में बालक/बालिका अंडर-14 और अंडर 16 आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बाजी जीत कर खुद को साबित कर दिया. जबकि कबड्डी में अंडर 16 आयु वर्ग में घुसियां कलां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालक टीम ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

