चक्कर लगवाते रहे टॉलकर्मी, वीडियो हुआ वायरल फोटो-महिला के साथ गाली-गलौज करते टोलकर्मी. प्रतिनिधि, शिवसागर शिवसागर थाना क्षेत्र के सासाराम टोल प्लाजा पर शनिवार को टोलकर्मियों द्वारा एक कार सवार परिवार के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, बताया जाता है कि महाराष्ट्र नंबर की कार में सवार होकर एक परिवार महाराष्ट्र से रांची जा रहा था. जब सासाराम टोल प्लाजा पर पहुंचे, तो फास्टैग स्कैन नहीं करने पर विवाद हो गया. कार सवार अनुराग कुमार ने बताया कि फास्टैग स्कैनिंग को लेकर करीब आधे घंटे तक रोका गया. फिर इसका विरोध किया, तो हमारे परिवार के साथ गाली-गलौज करने लगे. फिर किसी तरह हमें जाने दिया. स्थानीय लोगों से मालूम चला कि कुछ दिन पहले भी टोल प्लाजा पर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. यहां तक कि निरीक्षण में एसडीओ स्वयं आये थे, लेकिन कुछ अच्छी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली. इसीलिए तो टोल कर्मी मनबढ़े हो गये हैं. हर आने जाने वाले यात्रह के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि ऐसा मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है. टोल मैनेजर ने कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है