10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लयार इनसेट…….. राज्यस्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की टीम पटना रवाना

जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद राज्यस्तर पर मिला मौका

जागोडीह के अमर शहीद जगदेव उच्च स्कूल की टीम प्रतियोगिता में लेगी भाग फोटो- 14- पटना रवाना होते हुए खिलाड़ी. सासाराम ऑफिस राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता-2025 में भाग लेने के लिए अमर शहीद जगदेव उच्च स्कूल, जागोडीह की टीम सोमवार को पटना के लिए रवाना हुई. यह प्रतियोगिता 17 नवंबर को आयोजित होगी. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में इस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था. इसके बाद टीम का चयन राज्यस्तर के लिए किया गया. संगीत शिक्षक पंकज आनंद के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं की टीम परी कुमारी, कुमारी सुनिधि, प्रीति कुमारी, अनामिका श्रेष्ठ और आदर्श पाठक अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित दिखे. टीम के साथ शिक्षिका रंजू कुमारी भी पटना रवाना हुई हैं. स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने टीम को पूरे सम्मान के साथ विदा किया और सफलता की शुभकामनाएं दीं. स्कूल की प्रधानाध्यापिका संध्या सिन्हा ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत से तैयारी की है. जिलास्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अब राज्यस्तर पर भी वे शानदार प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह टीम राज्यस्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल करेगी. टीम को विदा करने वालों में शिक्षक राकेश चौधरी, एजाज अंसारी, ओंकार कुमार, संजीव कुमार, रामचंद्र चौधरी, कुमार शानू, रविकांत, घनश्याम राय, सत्येंद्र कुमार, राजीव रंजन, विकास तिवारी, रोहित कुमार, अरुण कुमार, अखिलेश कुमार, संगीता कुमारी, कुमारी अपर्णा कश्यप, पूजा कुमारी और उषा कुमारी शामिल थे. सभी ने बच्चों को मनोबल बढ़ाने वाली शुभकामनाएं दीं. टीम प्रस्थान के दौरान स्कूल परिसर उत्साह और उमंग से भर गया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे जिले का नाम एक बार फिर गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel