राजपुर. स्थानीय बाजार के नोखा रोड स्थित प्रतापगंज नहर के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि मृतक नोखा थाना क्षेत्र के मोजराढ गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी का बेटा रोहित कुमार था. घटनास्थल से पुलिस ने उसकी क्षतिग्रस्त बाइक जब्त की है. उन्होंने बताया कि युवक बाइक से परीक्षा देने अपने गांव से राजपुर आ रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया. सड़क पर छटपटा रहे युवक को देख उस जगह से गुजरने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच युवक को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख सासाराम रेफ़र कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अज्ञात वाहन की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है. परिजनों द्वारा देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है