प्रतिनिधि, कोचस.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला सह बैठक सासाराम रोड स्थित एक निजी हॉल में हुई. इसमें पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार रखे. उन्होंने कहा कि हमें अपने-अपने बूथों को मजबूत करना है.एनडीए की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है.हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है. सरकार की विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर कार्यकर्ताओं को जुझारु रुप से लग जाना होगा.क्षेत्रीय प्रभारी अशोक भट्ट ने विधानसभा के सभी बूथों पर एक्टीविटी बढाने व मतदाता पुनरीक्षण पर जोर दिए जाने की बात कही. वहीं, जिला मंत्री सत्येंद्र दुबे ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखाते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारी में तन मन से लगने की बात कही. कार्यशाला में संतोष कुमार तिवारी, राजेश कुमार सिंह, गोविंद गुप्ता, राजेंद्र तिवारी, देव वंश मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

