18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर निर्माण के लिए जगन्नाथ मठ परिसर का संत सुंदर राज ने किया निरीक्षण

भगवान जगन्नाथ जी मठ का नया भवन निर्माण की पहल शुरू

राजपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी मठ का नया भवन निर्माण के लिये गुरुवार को मठ परिसर पहुंच तपोमूर्ति संत यतिराज श्री सुंदर राज स्वामी महाराज ने भूमि का निरीक्षण किया. मठ के महंत सुदर्शनाचार्य जी ने बताया कि उनके नेतृत्व में बिहटा मठ के महंत मधवाचार्य, तपो मूर्ति संत यतिराज श्री-श्री 1008 श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज व अरवल जिला बैदराबाद मठ के महंत जी मठ परिसर पहुंच मंदिर निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया. श्री-श्री 1008 सुंदर राज ने मंदिर निर्माण की इच्छा व्यक्त करते हुए अनुमती प्रदान कर दिया है. नये भवन निर्माण के दिशा में कार्य आरंभ कर लिया गया है. एक-एक पायदान निर्माण कार्य को गति प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मठ परिसर के पास लगभग 20 भूमी एकड़ एक हीं ग्राउंड पर मौजूद है. इसलिए इसे क्षेत्र के लोगों के लिए पर्यटन स्थल व भगवत प्राप्ति उपयोग के लिए इसका विकास जगन्नाथ धाम के तौर पर करने की तैयारी चल रही है. मठ परिसर में संत व भक्त जनों ठहराव के मुकम्मल सुविधाओं को व्यवस्थित किया जा रहा है. उन्होंने कहा मंदिर निर्माण का अनुमानित बजट अभी पचास करोड़ रुपये का लिया गया है, जो आगे संत जनों के आज्ञानुसार विस्तारित हो सकता है. मार्च अप्रैल 2025 तक नया भवन निर्माण कार्य शुरू कर लिये जाने का उम्मीद है. तपोमूर्ति संत सुंदर राज जी ने क्षेत्र के लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग किये जाने की अपील की है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देते हुए साधुवाद कहा. मौके पर टाटा शितला देवी मंदिर के महंत रंगनाथाचार्य, सुअरा गांव स्थित ठाकुर जी के महंत कमल नारायण जी, कपसिया काली मंदिर के पुजारी बंगाली दास जी, भाई जयराम सिंह अकेला, मलु बाबा अमित तिवारी, अमरपुर निवासी रामाशीष, पूर्व मुखिया हरेराम रजवार, जवाहिर यादव समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें