सासाराम ऑफिस. टग ऑफ एसोसिएशन वार ऑफ बिहार के तत्वावधान में 12 से 13 अगस्त तक पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में आयोजित पांचवीं सब जूनियर और जूनियर (बालक-बालिका) टग ऑफ वार चैंपियनशिप में रोहतास जिले की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया. अध्यक्ष विनय कृष्ण और सचिव मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग में रोहतास टीम सेमीफाइनल में नवादा से हार गयी थी. इसके बाद तीसरे स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में शेखपुरा को 2-1 के सेट से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. टीम में समीक्षा कुमारी (कप्तान), वर्षा कुमारी, स्वाति कुमारी, अंजली कुमारी, अंशिका कुमारी, सृष्टि कुमारी, नंदनी कुमारी और आकृति कुमारी शामिल थीं. टीम के कोच व मैनेजर अंतिम राज थे, जबकि तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उपेंद्र कुमार यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

