18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : नटवार से गौरा नहर पर बनी सड़क की स्थिति दशकों से बदहाल

प्रखंड क्षेत्र में स्थित नटवार से गौरा साथ लाइन नहर पर बनी पक्की सड़क की स्थिति दशकों से बदहाल है.

दिनारा. प्रखंड क्षेत्र में स्थित नटवार से गौरा साथ लाइन नहर पर बनी पक्की सड़क की स्थिति दशकों से बदहाल है. उक्त सड़क मार्ग से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है, लेकिन जर्जर सड़क हो जाने के कारण लोग दूसरे रास्ते से दूरी तय का बाजार करने जाने को मजबूर हैं. ग्राम पिपरी, माधोपुर, विशंभरपुर, नौवां, अनिता, गौरा, भलुनीधाम समेत दर्जनों अगल बगल के ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के माध्यम से दर्जनों गांवों के लोग नटवार बाजार में सामान खरीदारी करने आते हैं, लेकिन दूरी तय कर बाजार से सामान खरीदारी करने बहुत कम लोग ही आते हैं तो इसका असर दुकानदारों पर पड़ रहा है. बरसात के समय सड़क पर बने गड्ढे में साइकिल सवार या बाइक सवार कभी गिर कर जख्मी भी हो जाते हैं. बता दें कि यह साथ लाइन नहर नटवार से निकल रोहतास और बक्सर जिला को जोड़ती है. लोगों का आरोप है वर्षों पहले ये सड़क किसी प्रतिनिधि द्वारा नहीं बल्कि नहर विभाग द्वारा बनायी गयी थी, लेकिन तब से आज तक ये सड़क अपनी बदहाल स्थिति में है. इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे में स्कूली छात्र भी गिर कर जख्मी हो जाते हैं, जहां पढ़ाई करने स्कूल जाने के बजाय लौटकर घर चले जाते हैं. गांवों में किसी प्रकार की घटना दुर्घटना की सूचना पर प्रशासन को भी जाने में सोचना पड़ता है. तो रोज आने जाने वाले लोगों की स्थिति क्या होगी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग वर्षों से इस उम्मीद लगाएं बैठे हैं कि अब सड़क बन जायेगी, लेकिन अबतक सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कोई पहल नहीं हुई. दिनों पर दिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी है. मामले में जानकारी हेतु नहर विभाग के अधिकारी आशीष ठाकुर के पास फोन किया गया, तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा, इसलिए विभाग का कोई पक्ष नहीं लगाया गया. क्या कहते हैं ग्रामीण –मनोज साह पिपरी निवासी ने बताया कि वर्षों से हमलोग आस लगाये हैं कि अब सड़क बन जायेगी. इससे हमलोगों को बाजार जाने आने में काफी सहूलियत होगी. — अजय साह नटवार निवासी ने बताया कि कई बार तो बाइक सवार और स्कूली छात्र गिरकर जख्मी हो जाते हैं. सड़क खराब हो जाने से लोगों को बहुत परेशानी होती है. — ओमप्रकाश साह पिपरी निवासी ने नहर का सड़क खराब होने के कारण लोगों को दूसरे रास्ते दूरी तय कर आना जाना पड़ता है. बाइक का पेट्रोल भी अधिक जल जाता है. ये लोगों की परेशानी नहीं तो क्या है. –बिनोद पासवान पिपरी निवासी ने बताया कि खराब रास्ते की वजह से यहां के दुकानदारों पर भी असर पड़ा है. पहले लोग बाजार करने आते थे, लेकिन अब बहुत लोग दूरी तय कर दूसरे बाजार पर चले जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel