सासाराम ग्रामीण.
जिले में 20 नवंबर से रबी फसल के लिए किसान चौपाल लगाये जायेंगे. इसके लिए विभाग में तैयारी चल रही है. इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में 20 नंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में कृषि विभाग (आत्मा के सौजन्य से) की ओर से पंचायतों में चौपाल लगाकर किसानों को रबी की खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी दी जायेगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. विभाग ने इसके लिए कार्यक्रम का शेड्यूल भी तैयार कर लिया है. यह आयोजन नयी कृषि नीति के तहत किया जा रहा है. इसमें किसानों को आधुनिक तकनीकों और सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

