रथ पर सवार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, सीता व लक्ष्मण की झांकियां लोगों को खूब आयीं पसंद
फोटो-21- अकोढ़ीगोला में निकली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु.ए- शोभायात्रा में शामिल राम लक्ष्मण और सीता की झांकी. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के जन्मोत्सव पर सोमवार को स्थानीय राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में भगवाधारी भक्तों ने जय श्रीराम जय हनुमान के नारा लगाते हुए शहर भ्रमण किया. जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था. रथ पर बैठे राम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमान समेत कई की मनोरम झांकियां झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. शोभायात्रा में हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु भक्तो से बाजार भगवा रंग में रंगा था. छतों पर खड़ी महिलाएं हाथ जोड़कर भगवान राम के दर्शन कर रहे थे. वहीं महिलाएं रथ में बैठे भगवान श्री रामचंद्र व सीता माता की आरती उतारी. एक किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा में भगवा वस्त्र पहने युवक हाथ में जय श्री राम के जयकारा से यात्रा की शोभा बढा रहे थे. झांकी के दौरान जय बजरंगी जय हनुमान लाल लँगोटी लाल निशान, जय श्री राम जय हनुमान के नारे से पूरा बाजार भक्तिमय बना हुआ था. झांकी में भगवान शंकर के जटा से धरती पर गंगा का आगमन, तीर के मृत्यु शैया पर लेटे भिष्मपितामह, लव कुश, माता सीता के साथ आश्रम में रहने की झांकी देखने के लिए हजारों की हुजूम उमड़ पड़ी. शोभा यात्रा के दौरान अकोढ़ी, मधुरामपुर, करकटपुर, हनुमानगढ़ी, छपरा , गम्हरिया सहित कई गावो के हजारों ग्रामीणों ने शोभा यात्रा में शामिल हुए. उत्तरप्रदेश से आए कलाकारों ने शिव पार्वती, राधे कृष्ण समेत कई मनोरम झांकीया की प्रस्तुति की. शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पर लोगों ने जुलूस का स्वागत किया. लोगों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की व्यवस्था करायी थी.शोभायात्रा में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही
शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी. शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद थे. हर चौक-चौराहे पर अधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान मुस्तैद थे. इसमे दरिहट, डालमियानगर थाना के पुलिस बल के साथ केवाईटी के जवान व काफी संख्या में महिला पुलिस मौजूद थी. मौके पर मौजूद रहे: राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, आनंद जी गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, बेशलाल यादव, राघवेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया बिपिन बिहारी गुप्ता, शिवजी गुप्ता, मृत्युंजय पाल, राजेन्द्र गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, संजय राज, अंकित कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, रंजीत गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, मुंन्ना बिहारी, गोपाल प्रसाद, संजीव गुप्ता, संजय कुमार, मुकेश कुमार, मनोज गुप्ता, अंकित गुप्ता, सनोज कुमार, सुनील गुप्ता, समेत दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है