26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था रवाना

प्रथम सोमवारी को जलाभिषेक करने के सैकड़ों कांवरियों का जत्था शनिवार को बस से बक्सर गंगा नदी से पवित्र गंगा जल लाने के लिए रवाना हुआ.

अकोढ़ीगोला. प्रखंड क्षेत्र की तेतराढ पंचायत के शिव धाम कैथी में प्रथम सोमवारी को जलाभिषेक करने के सैकड़ों कांवरियों का जत्था शनिवार को बस से बक्सर गंगा नदी से पवित्र गंगा जल लाने के लिए रवाना हुआ. पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया धर्मेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्व मुखिया हरेराम सिंह ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. मुखिया धर्मेंद्र चौधरी, सरपंच राजाराम पासवान, पैक्स प्रतिनिधि सोनू सिंह, पूर्व मुखिया हरेराम सिंह, लोजपा (रा) प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र पासवान, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कांवरियों को सुःखद, सफल यात्रा की कामना करते हुए रवाना किया. पूजा समिति अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया 1997 से लगातार आज तक तेतराढ पंचायत के ग्राम कैथी में स्थित बुढ़वा महादेव के मंदिर में भोले शंकर पर बक्सर के गंगा जल चढ़ाने की परंपरा रही है. सावन की पहला सोमवारी पर श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. वैसे सावन के प्रत्येक वर्ष प्रथम सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कोसों दूर से लोग आकर श्रद्धा पूर्वक जलाभिषेक करते हैं. मौके पर एसआइ अशोक पासवान, उपमुखिया प्रतिनिधि मुन्ना चंद्रवंशी, पूर्व सरपंच विनोद पासवान, दीपक चंद्रवंशी, भीम पाल, शंभूनाथ, कृष्णा कुमार, उपेंद्र पासवान, बिकास कुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार, अजित कुशवाहा, राकेश कुमार, बीरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, अमरजीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel