9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : नौ मुहर्रम के अवसर पर निकला छोटी चौकी का जुलूस

नौ मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित सासाराम शहर में छोटी चौकी का जुलूस निकला.

सासाराम ऑफिस. नौ मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित सासाराम शहर में छोटी चौकी का जुलूस निकला. शहर में छोटी चौकी का जुलूस करीब करीब हर इमाम चौक से निकला, जिसमें अकीदतमंद शामिल होकर या अली, या हसन और या हुसैन का नारा लगाते रहे. ढोल, ताशा व फातेह निशान के साथ छोटी चौकी का जुलूस इमाम चौक से बाजार की मुख्य सड़क पर आये तथा अपने निर्धारित रूट पर भ्रमण के बाद इमाम चौक पर वापस आ गये. यहां सदर की छोटी चौकी शाहजुमा मुहल्ला से निकल, शेरगंज, बाड़ा, जानी बाजार, मदार दरवाजा, गांधी नीम होते हुए शाहजुमा मुहल्ले के इमाम चौक पर पहुंची. वहीं, मुहल्ला मदार दरवाजा, चौखंडी सहित अन्य मुहल्ले से छोटी चौकी निकली, जो अपने निर्धारित मार्ग से इमाम चौक पर वापस लौट गयी. कुछ छोटी चौकी खिड़की घाट, दलेलगंज, सागर, आलमगंज, चौक बाजार, मदार दरवाजा, चौखंडी, मंडई, गंधी नीम, अड्डा रोड, छोटा शेखपुरा, कोठी शहीद, शेरगंज, शाहजुंमा, नवरत्न बाजार, जानी बजार, मोची टोला, बस्ती मोड़ आदि निर्धारित मार्गों का पालन करते हुए वापस अपने चौक पर आ गये. इमाम चौक से निकाले गये ताजिया देखने के लिए शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी यहां पहुंचे थे. मरकजी मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना खां व महासचिव अखलाक अहमद रिजवी ने संयुक्त रूप से बताया कि परंपराओं के तहत नौंवी मुहर्रम को छोटी चौकी का जुलूस निकाला गया. शहर में तीन जगहों पर नाल साहेब स्थापित हैं, जिसमें मुहल्ला शाहजुमा, नीम काले खां व शाहजलालपीर शामिल हैं. यहां नीम काले खां व शाहजुमा मुहल्ला में दो-दो नाल साहेब स्थापित हैं. वहीं, शाहजलालपीर में एक नाल साहेब स्थापित हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने बताया कि कई लोग यहां पहुंच अपनी मन्नतें मांगते हैं. वहीं, शाहजलालपीर की लाल साहेब का दीदार करने पहुंचे कुछ अकीदतमंदों ने कहा कि हमारे नाल साहब बड़े जलाली हैं. कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि बड़ी चौकी (ताजिया) जुलूस छह जुलाई यानी की 10 मुहर्रम को निकलेगा, जो लगभग चौखंडी, मंडई, गांधीनीम, शाहजुमा, शेरगंज, लश्करीगंज, बस्ती मोड़, मोची टोला, जानी आजार, नवरतन बाजार, मदार दरवाजा, चौक बाजार, आलमगंज, बागभाई खां आदि अलग-अलग मार्गों से होते अपने-अपने मुहल्ले में वापस आ जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इसी जुलूस में मुहल्ला शाहजुमा और नीम काले खां के दो-दो तथा मुहल्ला शाहजलाल पीर में एक नाल साहेब भी निकाले जायेंगे, जिनको देखने के लिए दूर-दराज से लोग शहर में आयेंगे. 11 मुहर्रम को होगा पहलाम का जुलूस रिवायती पहलाम का जुलूस 11 मुहर्रम को निकलेगा. मरकजी कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि सात जुलाई ग्यारह मुहर्रम को पहलाम का जुलूस निकलेगा, जो सुबह से ही निकलने लगेगा. उन्होंने बताया पहलाम का जुलूस जानी बाजार, खिड़की घाट, दलेलगंज, सागर, आलमगंज, चौक बाजार से मदार दरवाजा, चौखंडी, मंडई, गांधीनीम से मदार दरवाजा, अड्डा रोड, छोटा शेखपुरा, कोठी शहीद, शेरगंज, शाहजुमा से मदार दरवाजा फिर वहां से नवरतन बाजार, जानी बाजार, मोची टोला, बस्ती मोड़ से पोश्ते खां की मस्जिद से होते हुए कर्बला तक जायेगा. वहीं, देहात से आने वाला जुलूस तकिया रेलवे गुमटी से अड्डा रोड, छोटा शेखपुरा, शेरगंज, लश्करीगंज, बस्ती मोड़, जानी बाजार, नवरतन बाजार, पावर हाउस, अड्डा रोड होते हुए तकिया रेलवे गुमटी के समीप कर्बला में पहलाम हो जायेगा. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं लगातार गश्त मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. गौरतलब हे कि जिले के सासाराम अनुमंडल के सासाराम नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर कुल 264 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जबकि सासाराम अनुमंडल के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थलों पर 280 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर 268 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति व बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में कुल 216 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही सासाराम शहर में 12 दंडाधिकारी व 8 पुलिस पदाधिकारी पालीवार वाहन से गश्ती कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel