सासाराम ऑफिस. स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल में मटका फोड़ कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर गोविंदा की टोली ने जोश, उमंग और परंपरा से भरपूर प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि मटका फोड़ परंपरा भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ी है, विशेषकर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से. धार्मिक मान्यता के अनुसार, बचपन में श्रीकृष्ण नंदगांव और वृंदावन में अपने मित्रों के साथ माखन-मिश्री चुराकर खाते थे. गांव की महिलाएं माखन को मटकों में ऊंचाई पर टांग देती थीं, ताकि कृष्ण और उनके दोस्त उसे न ले सकें. लेकिन कृष्ण अपनी गोविंदा टोली बनाकर पिरामिड की तरह चढ़ते और मटका फोड़कर माखन निकाल लेते थे. यह एक टीम भावना, साहस, संतुलन और विश्वास का प्रतीक है. गोविंदा की टीम में सौरभ कुशवाहा, रजत कुमार, रौशन राज, अनिकेत कुमार सिंह, दिवाकर पांडेय, सूरज कुमार, प्रितेश कुमार, अभय कुमार, शनि कुमार, पवन राज, हरिओम कुमार, अभिमन्यु कुमार, चिराग पासवान, रूपेश कुमार, अभिक कुमार और हिमांशु कुमार ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

