नोखा.
धर्मपुरा थाना क्षेत्र के बराव दिनारा पथ के पास बक्सर चौसा नहर से एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है.मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.घटना की सूचना पाकर धर्पपुरा प्रभारी थाना अध्यक्ष मंटू कुमार व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवर की शाम आसपास के बराव दिनारा पथ के पास बक्सर चौसा नहर में एक व्यक्त का शव बह कर जा रहा थ.जिसे देख बाद लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही धर्मपुरा प्रभारी थानाध्यक्ष व जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस को मृतक के पास से उसके पहचान की कोई कागजात या अन्य कोई सामान नहीं मिला है.शव को पहचान के लिए पुलिस ने 72 घंटे तक सुरक्षित रखा है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आन के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.शव की पहचान कराने का प्रयास पुलिस कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

