सासाराम कार्यालय. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेवा को बहुसंख्य जनता बहुत पहले ही अपने से दूर कर चुकी है. अब सरकारी महकमा भी अपने सरकारी संस्थान बीएसएनएल से मुंह मोड़ने लगे हैं. ताजा उदाहरण पुलिस विभाग का है. गत दिन जिले के एसपी रौशन कुमार ने एयरटेल का अपना नया नंबर 9031826488 सार्वजनिक किया और आम लोगों को बताया कि बीएसएनएल का पुराना नंबर 9431822978 इस माह के अंत से बंद हो जायेगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है. इसी तरह जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को एयरटेल का नंबर प्रदान करते हुए, उसे सार्वजनिक किया जायेगा. एसपी की बातों पर गौर करें, तो साफ तौर पर पता चलता है कि बीएसएनएल की जिले में सेवा बेहतर नहीं है, जिसके कारण पहले बहुसंख्य जनता का मोहभंग हुआ और अब सरकारी विभागों का भी मोह भंग हो रहा है. बीएसएनएल की कार्यशैली पर ध्यान दिया जाए, तो करीब दो दशक पहले मोबाइल के आने पर टेलीफोन सेवा से लोगों का मोह भंग हुआ था. आज कुछ चुनिंदा सरकारी कार्यालयों या घरों में ही टेलीफोन दिखायी दे रहा है. वर्ष 2000 का दशक बीएसएनल के सवर्णिम समय था, जब मोबाइल के एक-एक सिम के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता था, जिसको मिल जाता था, वह अपने को समाज में कुछ अलग ही समझता था. फिर, निजी कंपनियों का पदार्पण हुआ और आज आलम यह है कि 100 में पांच लोगों के पास भी बीएसएनएल का सिम मिल जाए, तो लोग यह समझते हैं कि भारत संचार निगम लिमिटेड अभी जिंदा है. …….अब बीएसएनएल को हटाकर एयरटेल का सिम इस्तेमाल करेगी पुलिस, एसपी का बदला नंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

