24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : द्वितीय रोहतास जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

स्थानीय सत्यम प्लेस में रविवार को द्वितीय रोहतास जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ.

सासाराम ऑफिस. स्थानीय सत्यम प्लेस में रविवार को द्वितीय रोहतास जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ. इसमें खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, खेल भावना और शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. प्रतियोगिता में कैडेट, यूथ, जूनियर व सीनियर वर्ग के कुल 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खिलाड़ियों ने संतुलन, दमखम व तकनीक का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ सचिन कुशवाहा थे. उन्होंने खिलाड़ियों को नशामुक्त जीवन अपनाकर खेलों में आगे बढ़ने का संदेश दिया. वहीं, सत्यानंद कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रोहतास की प्रतिभाएं भविष्य में राज्य व देश का नाम रोशन करेंगी. इस आयोजन में भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष कुमार शशि रंजन, सचिव सुधाकर कुमार उर्फ रितेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमरजीत दुबे की सक्रिय भागीदारी रही. इनके नेतृत्व में प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई. यह रहे विजेता यहां 47 किग्रा बालिका वर्ग में अंजली कुमारी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. 55 किग्रा बालिका वर्ग में शालू सिंह ने प्रथम स्थान, पायल कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं. साक्षी कुमारी ने भी बेहतरीन प्रयास कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. 54 किग्रा वर्ग में रोहित कुमार ने शानदार लिफ्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया. 71 किग्रा वर्ग में मिकी कुमार ने जबर्दस्त प्रयास करते हुए स्वर्ण पदक जीता. 90 किग्रा वर्ग में आदित्य कुमार ने ताकत का लोहा मनवाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता ने यह सिद्ध कर दिया कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बढ़ती भागीदारी और उत्साह इस बात का संकेत है कि रोहतास अब बिहार के खेल मानचित्र पर मजबूती से अपनी जगह बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub