29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैथी में दहेज के लिए नव विवाहिता को घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

Sasaram news.कैथी गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.

प्रतिनिधि अकोढ़ीगोला कैथी गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. आवेदन के अनुसार नेहा कुमारी की 20 अप्रैल को कैथी निवासी रामप्रसाद पासवान के पुत्र प्रवीण कुमार के साथ शादी हुई थी. शादी के डेढ़ माह बाद ही नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप है कि चार जून की सुबह ससुर रामप्रसाद गाली गलौज करते हुए डंडा से मारने लगे. हरिराम पासवान लोहे का रॉड से मारने लगे. वहीं रामरती देवी, सोना देवी, इंदू देवी सभी मिलकर मारने लगे. जिससे वो जख्मी हो गयी पीड़िता ने कहा कि पति प्रवीण कुमार बचाने आये तो ससुर कहने लगे कि जब तक दो लाख रुपये और एक बुलेट बाइक नहीं दिलवायेगी तब तक यह होता रहेगा. घटना के जानकारी माता- पिता को दी. शाम से सात बजे मां पिता आए तो ससुर समेत घर के लोगों ने गाली गलौज किया. वहीं मेरे सभी कपड़ा, सोने चांदी के गहना इंदू देवी ने चुरा ली. साथ ही सभी लोगों ने घर से निकाल दिया. बाद में आकर प्राथमिकी दर्ज करायी. वहींथानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel