9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा: शबनम परवीन

SASARAM NEWS.नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों की औपचारिक बैठक शुक्रवार की देर शाम मुख्य पार्षद शबनम परवीन की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. इसमें नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी.

नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने की औपचारिक बैठक

प्रतिनिधि, कोचस.

नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों की औपचारिक बैठक शुक्रवार की देर शाम मुख्य पार्षद शबनम परवीन की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. इसमें नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए संकल्पित हूं. इसके लिए सभी पार्षदों की सहमति व समर्थन भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. इसमें जो भी पदाधिकारी या प्रतिनिधि घूसखोरी अथवा भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मुख्य पार्षद ने कहा कि बैठक इसलिए भी आवश्यक है कि कैबिनेट की बैठक के पूर्व सभी पार्षदों की आम सहमति बने, जिससे सदन में कई ठोस निर्णय लाया जा सके. इस दौरान नगर पंचायत के कैबिनेट के गठन को लेकर भी सभी सदस्यों ने विस्तृत विचार-विमर्श किया. इसमें होल्डिंग टैक्स से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गयी. वहीं, पीएम आवास योजना में पायी जाने वाली गड़बड़ियों पर सदस्यों ने विचार-विमर्श किया. मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर में बाहरी वाहनों के आवागमन पर लिया जा रहा शुल्क नियम के विरुद्ध है. कैबिनेट की बैठक में इस तरह के अवैध वसूली को पूरी तरह से बंद किये जाने का निर्णय लिया जायेगा. वहीं, नगर पंचायत के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराये जाने को प्राथमिकता से लिया जायेगा. इससे पूर्व मुख्य पार्षद ने नवनिर्वाचित पार्षदों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. बैठक में वार्ड पार्षद चुनमुन पांडेय, राकेश साह, ज्ञांति देवी, सुशील देवी,विनय सिंह, रोहित कुमार केसरी, रीता देवी व अन्य नवनिर्वाचित पार्षदों के अलावा शमीम अहमद, भोला शाहबादी, आशिक अंसारी, ओमप्रकाश सिंह आदिशामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel