अकोढ़ीगोला. डेहरी प्रखंड के दरिहट में पंचायत भवन में शुक्रवार को एक डिजिटल लाइब्रेरी का अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार व मुखिया शारदा कुंवर ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. एसडीएम ने कहा कि पुस्तकालय विद्या के मंदिर है. यहां बच्चे विद्या अर्जन करने आते है. नयी शिक्षा व्यवस्था में डिजिटल लाइब्रेरी बच्चों को सहयोग करेगी. ग्रामीण बच्चों को इस तरह के लाइब्रेरी काफी उपयोगी साबित होगा. लाइब्रेरी में पुस्तक और कंप्यूटर की व्यवस्था है. बच्चे लाइब्रेरी का उपयोग कर शिक्षित बने और अपने मुकाम को हासिल करे. उन्होंने कहा कि व्यवस्था के तहत लाइब्रेरी में कंप्यूटर आदि साजो सामानों की व्यवस्था की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि आज 15 अगस्त के मौके पर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. आज के दिन बच्चों को संकल्प लेना चाहिए कि हम शिक्षित व विकसित बनेंगे. इस क्षेत्र के बच्चे लाइब्रेरी को भरपूर उपयोग करेंगे. कार्यक्रम में रामप्यारी बालिका उच्च विद्यालय दरिहट के छात्रों ने स्वागत गान गाया. मुखिया ने अतिथियों को बुके और शॉल से सम्मानित किया. कार्यक्रम में बुचूल सिंह यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर सरपंच प्रीति सिंह, उपसरपंच कृष्णा पासवान, संजीव कुमार सिंह उर्फ गुडु, श्रीकांत पाल, मिठू सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज राम आदि मौजूद थे. विदित हो कि 6,85,600 रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनाया गया है. इसमें बीस छात्रों को बैठे की व्यवस्था है. वहीं, 10 छात्रों को डिस्कशन के लिए अलग से बैठे की व्यवस्था की गयी. लाइब्रेरी में एक कंप्यूटर और कई पुस्तकें रखी गयी हैं. ….दरिहट में डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

