30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा सड़क किनारे पलटी, कई यात्री घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर उसरांव पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

Audio Book

ऑडियो सुनें

फोटो-1- घटनास्थल पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस.

प्रतिनिधि, कोचस

दिनारा थाना क्षेत्र के उसरांव पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर भभुआ से पटना जा रही चंद्रलोक बस ट्रक से टकरा गयी. इससे बस में सवार महिला व बच्चे सहित दर्जनों से लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया. चिकित्सकों ने घायल लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि घायल लोगों में कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी रामचंद्र मिश्रा के पुत्र 22 वर्षीय चितरंजन कुमार, दिनारा निवासी यमुना साह के पुत्र 38 वर्षीय सत्येंद्र साह, भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाने के बझरुआ गांव निवासी भीम सिंह 55 वर्ष, परसथुआं थाने के चितैनी निवासी सुमेर सिंह के पुत्र मदन कुमार, उसरांव निवासी रामायण सिंह के पुत्र राजेश कुमार, वाराणसी निवासी अमरेश गिरि की पत्नी 26 वर्षीया कुमारी पूजा और उनकी पुत्री तीन वर्षीया अदिति गोस्वामी शामिल हैं. हालांकि, दर्जनों घायलों का उपचार निजी अस्पताल में होने के कारण नाम व पता स्पष्ट नहीं हो सका है.

मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रलोक बस सुबह में भभुआ से चलकर पटना के लिए जा रही थी. इस दौरान उसरावं पेट्रोल पंप के समीप बस चालक तेल लेने के लिए दाहिने लेन में क्रॉस कर था. तभी सामने से आ रही ट्रक ने अचानक बस में टक्कर मार दी. इससे बस सड़क किनारे गड्ढे में उतर गयी. टक्कर लगने के बाद बस में पूरी तरह चीख-पुकार मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के बाया हिस्सा समेत केविन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया जाता है कि अधिकांश घायल केविन में ही बैठे हुए थे. घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी में लाया गया. इसमें चार यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel