सासाराम ऑफिस. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी याद को यादगार बनाने के लिए मंडल क्रीड़ा संघ दीनदयाल उपाध्याय सासाराम पूर्व मध्य रेल से शंभू महतो स्पोर्ट्स के निर्देशानुसार दिनभर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. सुबह ठीक 7 बजे खेल मैदान में 400 मीटर रेस की सीटी बजी. धावकों के कदमों की रफ्तार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस रोमांचक दौड़ में रोहित कुमार सबसे आगे निकलते हुए प्रथम स्थान पर रहे. विकास ने दमदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान पाया और धनजी ने तीसरा स्थान हासिल किया. मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसके बाद सुबह 8 बजे फुटबॉल का जुनून देखने को मिला. हिरोज फुटबॉल क्लब और शंकर फुटबॉल क्लब आमने-सामने थे. खिलाड़ियों के हर मूव पर दर्शक सीटियों और तालियों से उत्साह बढ़ा रहे थे. निर्धारित समय तक मुकाबला चला और हिरोज फुटबॉल क्लब ने शंकर फुटबॉल क्लब को 3-1 से हरा दिया. इस मैच में राहुल कुमार का शानदार खेल देखने को मिला और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इसके बाद क्रिकेट का महा-मुकाबला शुरू हुआ. सुनील ज्वाला क्रिकेट क्लब और राइजिंग वारियर्स मैदान में उतरे. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिखी. लेकिन अचानक आसमान से बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा. अंततः दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. मैदान में मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला तालियों से बढ़ाया. शाम 4 बजे हॉकी का जादू छा गया. सासाराम 11 और एम रोहतास 11 के बीच मुकाबला शुरू हुआ. गेंद पर खिलाड़ियों का जबरदस्त नियंत्रण देखने लायक था. दर्शक सांस रोककर खेल का आनंद ले रहे थे. आखिरकार रोहतास 11 ने सासाराम 11 को 2-1 से मात दी. मनीष कुमार का शानदार खेल देखने को मिला और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दिनभर चले इस खेल महोत्सव के बाद विजेताओं को पुरस्कार आरपीएफ इंचार्ज संजीव कुमार ने देकर सम्मानित किया. मैदान में मौजूद वार्ड पार्षद शैलेश कुमार, खेल उपाध्यक्ष संजू बाबा, उज्ज्वल कुमार, सरोज कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, रोहन मिश्रा, मोनू दामोदर, विजय सर, प्रकाश और मनीष समेत कई गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

