इंद्रपुरी/डेहरी.
घर से भागी दो नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ डेहरी ने रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपूर्द किया. आरपीएफ डेहरी के निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम ने बताया कि रात्रि गश्ती व चेकिंग के दौरान डेहरी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर बने शेड के पास दो बच्चियों को संदिग्धा अवस्था में पाया गया. पूछताछ करने पर दोनों निवासी रोहतास बतायीं. उन्होंने बताया कि घर से बिना अपने मां-बाप को बताये भाग आयीं हैं. दोनों नाबालिक लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दिया गया. उक्त दोनों नाबालिग बच्चियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कार्यालय पर महिला आरक्षी की देखरेख में रखा गया. सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन रोहतास सासाराम से सुपरवाइजर कुसुम कुमारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी कार्यालय शामिल हुईं. उन्होंने दोनों नाबालिक लड़कियों का काउंसलिंग किया. इसके बाद दोनों नाबालिग बच्चियों को उसके घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम को सुपुर्द किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है