चेनारी. थाना क्षेत्र के छितराटाड़ गांव में कुएं से शुक्रवार को एक नौ वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी लखन कुमार सिंह की नौ वर्षीय बेटी आकृति कुमारी गुरुवार को करीब पांच बच्चे अपने दरवाजे पर खेल रही थी, जहां से वह अचानक गायब हो गयी. छह बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने गांव में खोजबीन शुरू की. जब कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी और फोन से थाने को सूचना दी गयी. इसके साथ ही ग्रामीणों की मदद से गांव से गुजर रही नहर में आधी रात तक खोजबीन करते रहे. जब सुबह में भी परिजन व ग्रामीण बधार में खोजबीन के लिए निकले, तो गांव के बाहर स्थित कुएं में आकृति के शव पर नजर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी. जैसे ही शव मिलने की सूचना परिजनों को हुई, घर में चीख पुकार मच गयी और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चेनारी थाने की पुलिस अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अगुवाई में गांव पहुंच शव को कुएं से बाहर निकाला. ग्रामीणों के अनुसार, बच्ची के शरीर व सिर में गंभीर चोट के निशान है. इससे प्रथम दृष्टया गला घोट हत्या करने की कयास लगायी जा रही है. जांच में एफएसएल की टीम के साथ पहुंचे डीएसपी छितराटाड़ गांव में कुएं से नौ वर्षीय बच्ची के शव मिलने की सूचना मिली. सदर डीएसपी-1 दीलिप कुमार, इंस्पेक्टर आदित्य प्रीतम एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच की. इस दौरान एफएसएल की टीम ने मृतका के दरवाजे से घटनास्थल तक पहुंच विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच की और कई जगह से सैंपल इकट्ठा किये. इसकी जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. हालांकि, मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

