सासाराम ग्रामीण. शहर के माइको स्थित आरव बैंकेट हॉल में सोमवार की दोपहर गोली से प्रेमी की हुई मौत व प्रेमिका की जख्मी होना अब संदेह के घेरे में है. इस घटना में विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना के अंदर-अंदर कह रहा है कि प्रेमी व प्रेमिका को किसी तीसरे व्यक्ति ने गोली मार भाग निकला, तो कोई कह रहा है कि प्रेमी व प्रेमिका दोनों की शादी ठीक होने से ऐसी घटना घटित हुई है. लेकिन, अब तो पुलिस के लिए यह जांच का जटिल विषय बनता जा रहा है. हालांकि, पुलिस तो इस मामले की तहकीकात कर ही रही है. घटनास्थल से मिले युवती के चप्पल व पर्स सहित दो खोखे को सुरक्षित सील कर एफएसएल की टीम जांच कर रही है. होटल में यह वारदात कैसे हुई? इस घटना के दौरान उस हॉल में युवती के साथ कौन-कौन था व किसने युवती को सीढ़ी चढ़ने के दौरान गोली मार दी ? गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे आरव बैंकेट हॉल के एक कमरे में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी पारस नट का पुत्र जैकी नट उर्फ गुड्डू को सिर में गोली लगने से मौत हो गयी थी. उसके बाद शहर के दलेलगंज निवासी उमेश शर्मा की पुत्री काजल कुमार गोली से जख्मी हो गयी थी. उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है. इस संबंध में सासाराम एसडीपीओ- 1 दिलीप कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. कुछ साक्ष्य भी मिले है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है. बैंकेट हॉल में होता सीसीटीवी कैमरा, तो घटना का खुलता राज सोमवार को गोली से हुई गुड्डू की मौत के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. लेकिन, आराव बैंकेट हॉल में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. जिससे घटना का सच्चाई सामने आ सके. यदि उस हॉल में कैमरा होता, तो पूरा घटना का करतूत सीसीटीवी में कैद हो जाती. उसके बाद मामले का खुलासा करने में पुलिस को भी मदद मिल सकता था. लेकिन, उस हॉल में सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगाया गया था? यह भी एक जांच का विषय है. सुसाइड नोट में प्रेमिका की मां को घटना का ठहराया जिम्मेदार प्रेमी ने प्रेमिका की मां व होने वाले मंगेतर को घटना का जिम्मेदार बताया है. मृतक प्रेमी गुडडू कुमार की मौत के बाद एक सुसाइड नोट भी पुलिस को हाथ लगा है. उस सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि इस घटना का पूरी जिम्मेदारी प्रेमिका काजल की मां गायत्री देवी व उसके होने वाली मंगेतर मोहित शर्मा है. पुलिस इस सुसाइड नोट की जांच कर रही है. पुलिस को परेशान कर रहे शहर के होटल इन दिनों शहर के होटल पुलिस को परेशान कर रहे है. शहर में ऐसे होटल है जहां किसी प्रकार की इंट्री का रजिस्टर मेंटेन नहीं हो रहा है. युवक-युवतियों को कुछ घंटों के लिए अधिक रकम लेकर कमरे भी दे दिया जाता है. इसका उदाहरण सोमवार को हुई आरव बैंकेट हॉल की घटना भी है. यदि पुलिस इस पर पहल नहीं कर पा रही है. इस तरह की घटनाओं आगे की घटित होती रहेंगी. इसके साथ शहर की कुछ गलियां भी बदनाम हो गयी है. जहां युवक-युवतियों की चहलकदमी रहती है. लेकिन, पुलिस की उन पर नजर नहीं है. इसी तरह की तकिया मुहल्ले में हुई थी घटना गत 30 जनवरी को शहर के तकिया मुहल्ले में एक सनकी आशिक ने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फिर खुद को गोली मार ली थी, जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी. घटनास्थल से हथियार भी बरामद हुआ था. उस दौरान भी एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. इस घटना मृतका करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी हवलदार पासवान की पुत्री श्वेता कुमारी, जबकि प्रेमी शिवम कुमार भी करगहर थाना के मोमिनपुर गांव निवासी अभय पासवान बताया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

