स्पीड की मार. डेहरी-नासरीगंज पथ पर दरिहट बाजार के समीप हुआ हादसा आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे जाम की सड़क, डंपर में की तोड़फोड़ ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में चल रहा बच्ची का इलाज, मुआवजे की मांग फोटो-5 – दरिहट में सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला डेहरी-नासरीगंज पथ पर दरिहट बाजार के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक छह वर्षीया आकृति कुमारी नामक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका प्राथमिक उपचार डेहरी अनुमंडल अस्पताल कराया गया. लेकिन, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से है. आकृति अपने नाना गोपाल पनेरी के घर मौसी की शादी में आयी थी. जानकारी के अनुसार, वह अपने मौसी के साथ बाजार में कोई सामान खरीदने गयी थी. इस दौरान भूसहुला बालू घाट से बालू लदे 18 चक्का डंपर (बीआर03जीबी 8375) बाजार से गुजर रहा था, जिसकी चपेट में बच्ची आ गयी. इससे उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की है. घटना के तुरंत बाद मौके पर 112 की गाड़ी पहुंची और जख्मी बच्ची को इलाज के लिए डेहरी ले गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर का शीशा फोड़ दिया और सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. आक्रोशित युवकों ने सड़क पर खूब बवाल काटा. लोगों की भीड़ डंपर के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी थी. ग्रामीणों का कहना था कि दरिहट में सुबह से रात नौ बजे तक बालू लदे ट्रकों की नो इंट्री रहनी चाहिए, क्योंकि दरिहट में सड़क संकीर्ण है. शाम के समय बालू लदे ट्रकों की लाइन लग जाती है. इससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. शादी-विवाह का दिन शुरू हो गया है. जाम के कारण लोग घंटों फंसे रहते हैं. आक्रोशित लोगों को देख पुलिस मूकदर्शक बनी रही. स्थिति को अनियंत्रित होते देख मौके पर आयरकोठा के थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी व डालमियानगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस परिजन के साथ मान-मनौव्वल करती रही. करीब साढ़े तीन घंटे के बाद ग्रामीण सड़क से हटे. तब पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना में ले गयी और जाम हटा. जाम के कारण सड़क की दोनों तरफ ट्रक व डंपरों की लंबी कतारें लग गयीं. इस संबंध में दरिहट थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि घायल बच्ची का वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में इलाज चल रहा है. बालू लदे डंपर पुलिस के कब्जे में है. बच्ची के परिजन ने घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में ट्रक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है. चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि सड़क जाम कर बवाल मचाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, लायन एंड ऑर्डर की समस्या पैदा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है