रोहतास थाना क्षेत्र में अकबरपुर मदरसे के समीप हुआ हादसा आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क, पुलिस ने बाइक को किया जब्त फोटो-5- सड़क जाम करते लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास थाना क्षेत्र में अकबरपुर मदरसे के समीप रविवार को एनएच 119 पर बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आयी. ग्रामीणों ने घायल महिला को रोहतास पीएचसी पर लाया, जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, वहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी सांसें टूट गयीं. महिला की पहचान नगर पंचायत रोहतास के वार्ड नंबर दो निवासी महमूद खान की पत्नी रुखसाना खातून (60) के रूप में की गयी. जानकारी के मुताबिक, महिला अपने घर से तिलौथू के लिए कुछ कार्य से निकली थी, तभी सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ गयी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं, मौत के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच 119 को जाम कर दिया. इससे आवागमन लगभग एक घंटा बाधित रहा. मौके पर पहुंचे रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने स्थानीय समाजसेवी सोनू खान, संजीव सिंह, झुन्नू खान, शकील खान, औरंगजेब खान आदि लोगों से बात कर मामले को शांत कराया. इस अवसर पर सीओ सुश्री कुमारी के साथ-साथ जिला बल मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक को जब्त कर लिया गया है. परिजनों के आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है