10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे

राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित राजस्व महाभियान का शुभारंभ शनिवार से बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र सहित पूरे जिले में कर दिया गया

बिक्रमगंज. राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित राजस्व महाभियान का शुभारंभ शनिवार से बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र सहित पूरे जिले में कर दिया गया. यह अभियान शनिवार से 20 सितंबर तक चलेगा. बिक्रमगंज प्रखंड की नोनहर पंचायत स्थित नोनहर गांव में एडीएम ललित भूषण रंजन ने विधिवत इस अभियान का उद्घाटन किया. वहीं, नगर क्षेत्र में अंचलाधिकारी अलका कुमारी ने अभियान की शुरुआत करते हुए मौके पर मौजूद जमीन मालिकों को उनके पर्चे सौंपे और उनमें दर्ज त्रुटियों को सही कर वापस करने की अपील की. अधिकारियों ने बताया कि इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य जमीन से जुड़े दस्तावेजों की गड़बड़ियों को दूर करना है. जिन किसानों या जमीन मालिकों के दस्तावेजों में नाम, पिता का नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान या जमाबंदी से जुड़ी त्रुटियां हैं, उन्हें इस अभियान के दौरान सुधारा जा सकेगा. एडीएम ललित भूषण रंजन ने कहा कि यह प्रयास न केवल लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करेगा, बल्कि अनावश्यक विवादों को भी खत्म करेगा. इसके लिए विभागीय कर्मी गांव-गांव जाकर जमीन मालिकों से संवाद करेंगे और पर्चों की त्रुटियां सुधारेंगे. उन्होंने बताया कि इस अभियान में सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, भू सर्वेक्षण से जुड़े कर्मी, टोला सेवक और विकास मित्र शामिल होंगे. हालांकि, इस बीच विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मी व अभियंता संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में 11 अगस्त से हड़ताल शुरू कर दी है. संघ का कहना है कि लगातार पत्राचार और बैठकों के बावजूद उनकी मांगों पर अमल नहीं होने से वे मजबूर होकर हड़ताल पर गये हैं. संघ के अध्यक्ष रौशन आलम ने स्पष्ट किया कि मांगे माने बिना सरकार से कोई समझौता नहीं होगा. इन संविदा कर्मियों की हड़ताल का असर सीधे-सीधे राजस्व महाअभियान की गति पर पड़ना तय माना जा रहा है, क्योंकि जमीन से जुड़े कार्यों का व्यावहारिक अनुभव इन्हीं कर्मियों के पास है. ….संविदाकर्मियों की हड़ताल से प्रभावित हो सकता है अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel