10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीराम के जयघोषों से गुंजायमान रहा शहर

सासाराम न्यूज : कोचस शहर में निकाली गयी शोभायात्रा

कोचस शहर में निकाली गयी शोभायात्रा

कोचस.

रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर में हिंदू सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें माता जानकी, श्रीराम व लखन के अलावे भगवान भोले नाथ व माता पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा में शामिल लोग हर-हर महादेव व जय श्रीराम का नारा लगाते नगर का भ्रमण किये. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी सक्रियता बरती गयी. शहर की हर गली भगवा ध्वज से पट गयी थी. रामनवमी शोभायात्रा को लेकर अहले सुबह से ही पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल व लोगों में उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह महावीरी ध्वजा रोहण करते श्रद्धालु दिखे. स्थानीय बाजार स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में जय श्रीराम के जयकारे के साथ ध्वजा पूजन किया गया. महावीर मंदिर से शोभायात्रा नगर क्षेत्र के भ्रमण के लिए रवाना हुई, जहां सूर्य मंदिर पोखरा पर शोभायात्रा को वृहद आकार मिला. शोभायात्रा का नेतृत्व हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू शर्मा ने किया. सुरक्षा को लेकर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, नगर इओ ओमप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष विजय राज पुलिस बलों के साथ मुस्तैद रहे. शोभायात्रा में तेज नारायण दूबे, युवा समाजसेवी चुनमुन पांडेय, नगर पैक्स अध्यक्ष सुनील दूबे, रिंकू ओझा, सूरज सेठ, दिलीप केसरी, संतोष कुमार, धीरज गुप्ता, धनंजय पांडेय, संतोष पासवान, बबलू दूबे, राजा गुप्ता आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel