फोटो-26- पुस्तक का विमोचन करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, साथ हैं लेखक विकास आनंद. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. बिक्रमगंज के शिक्षाविद सह पत्रकार की पुस्तक एक शिक्षाविद की राजनीतिक यात्रा का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमोचन किया. नयी दिल्ली के एनडीएमसी सम्मेलन केंद्र में पुस्तक के विमोचन के अवसर पर भाजपा तमिलनाडु के उपाध्यक्ष डॉ कनक भी उपस्थित थे. पुस्तक के संदर्भ में लेखक के बड़े भाई संत ग्लोबल स्कूल के निदेशक प्रकाश आनंद ने बताया कि पुस्तक में भारत के महान राष्ट्र नायक और जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शैक्षणिक और चिंतनशील व्यक्तित्व को एक नयी दृष्टि से प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को प्रायः केवल एक राजनेता या जनसंघ के संस्थापक के रूप में देखा जाता है. लेकिन, वे एक शिक्षाशास्त्री, चिंतक, बैरिस्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और सबसे बढ़कर एक प्रेरणादायक शिक्षक थे. यह पुस्तक न केवल एक ऐतिहासिक दस्तावेज है. बल्कि, यह आधुनिक भारत की राजनीति और शिक्षा के बीच गहरे रिश्ते को भी उजागर करती है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को पूरे रोहतास जिले के लिए गर्व की बात है. मेरे भाई ने छोटे शहर से निकलकर बड़े विचारों की मिसाल कायम की है. यह पुस्तक नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी. वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह कृति जल्द ही देशभर के पुस्तक स्टोरों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है